उदयपुर : भारतीय सेना द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न किए गए ऑपरेशन सिंदूर, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया गया, की खुशी में उदयपुर में उत्साह का माहौल है.इसी क्रम में, बजरंग सेना मेवाड़ और सर्व संप्रदाय संत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सिंदूर तिलक अभियान का भव्य आगाज किया गया.
बजरंग सेना मेवाड़ के प्रमुख कमलेन्द्र सिंह पंवार ने इस पहल की जानकारी देते हुए बताया कि संतों के सानिध्य में यह अभियान शुरू किया गया है.उन्होंने कहा कि शौर्य और सुहाग के प्रतीक भगवान हनुमान को अर्पित किए गए पवित्र सिंदूर को प्रत्येक सनातनी के मस्तक पर लगाया जाएगा.इस अभियान का शुभारंभ सैकड़ों मातृशक्ति और भक्तों को तिलक लगाकर किया गया, जिससे एक सकारात्मक और उत्साहपूर्ण वातावरण निर्मित हुआ.
इस विशेष अवसर को और भी यादगार बनाने के लिए हिरण मगरी सेक्टर 14 में “एक शाम देश के नाम” शीर्षक से एक शानदार देशभक्ति भजन संध्या का आयोजन किया गया.इस संगीतमय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देशभक्तों ने भाग लिया और भक्तिमय धुनों पर जमकर नृत्य किया.पूरा वातावरण भारत माता की जयकारों से गूंज उठा, जिससे देशभक्ति का एक अटूट बंधन महसूस हुआ.
कार्यक्रम में सर्व संप्रदाय संत संस्थान के कई प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित थे, जिनमें संस्थापक अध्यक्ष महंत इंद्रदेव दास, महासचिव महंत राधिका शरण शास्त्री, उपाध्यक्ष महंत प्रवीण दास, कोषाध्यक्ष महंत नारायण दास वैष्णव, संगठन मंत्री महंत दयाराम रामसनेही और हरिहर आश्रम के महंत सुंदर दास प्रमुख थे.इनके अलावा शिक्षक प्रमोद वर्मा, संत हितनिमिश, हितभव्यांश, भक्तमय नंदिनी सखी और मां मीरा सखी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला.
उपस्थित संतों और मातृशक्ति ने एक स्वर में कहा कि प्रत्येक सनातनी को अपने माथे पर तिलक अवश्य लगाना चाहिए. उन्होंने इसे न केवल शौर्य का प्रतीक बताया बल्कि सनातन धर्म के प्रति अटूट सम्मान की अभिव्यक्ति भी कहा.इस अभियान के माध्यम से, संगठन का उद्देश्य लोगों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना और राष्ट्रीय गौरव की भावना को मजबूत करना है.