सरगुजा में सिंगर से मारपीट, साथी को भी पीटा:अंबिकापुर में मारपीट से कान-पैर में आई चोटें, पुलिस ने दो युवकों पर दर्ज की FIR

सरगुजा के सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर स्वप्निल जायसवाल के साथ अंबिकापुर के दो युवकों ने शनिवार की रात मारपीट कर दी। मारपीट में स्वप्निल के कान और पैर में चोटें आई हैं। सिंगर स्वप्निल ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। मामले में सरगुजा पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर स्वप्निल ने शनिवार रात कोतवाली थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार की रात एक मीटिंग अटेंड कर अपने एक दोस्त के साथ शहर के केदारपुर स्थित पानी टंकी के पास पहुंचे थे। वे कार से उतरे ही थे कि सत्तीपारा निवासी संजय सिंह ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसके चेहरे पर हाथों से और पैरों पर पैरों से बेरहमी से मारपीट की गई।

साथी से भी मारपीट युवकों ने स्वप्निल के साथी अंकित ताम्रकार ने भी मारपीट की। स्वप्निल ने बताया कि अंकित ताम्रकार गिटार बजाता है। मारपीट के दौरान किसी तरह वह अपने दोस्त के साथ वहां से बचकर निकला और कोतवाली पहुंचकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया। मारपीट में उसके कान में चोटें आई हैं और पैर में भी माइनर फ्रैक्चर है।

पुलिस ने दर्ज की FIR सिंगर स्वप्निल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी संजय सिंह और अंकित ताम्रकार के खिलाफ धारा 296, 351 (3) व 115 (2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का मामला है।

सिंगर स्वप्निल जायसवाल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है। उनके सोशल मीडिया में खासे फालोवर हैं। स्वप्निल करीब एक दशक से सिंगिंग के साथ सोशल मीडिया में एक्टिव है।

 

Advertisements
Advertisement