सिंगर हिमेश रेशमिया ने किया प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा, दिल्ली सरकार का जताया आभार

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया. उनके साथ दिल्ली सरकार में सांस्कृतिक मंत्री कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे.

Advertisement

यहां हिमेश ने PM मोदी के साथ डिजिटल फोटो भी खिंचवाई. उन्होंने इंटरेक्टिव प्रदर्शन देखा. सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें खिंचवाई. यहां हिमेश रेशमिया ने कहा कि यहां आकर बहुत आनंद हुआ. खुशी भी है कि प्रधानमंत्री संग्रहालय में आने का अवसर मिला. दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा के साथ यहां खड़े होकर चीजों को देखने और समझने का मौका मिला. मैं यही कहूंगा कि जो अभी तक प्रधानमंत्री संग्रहालय घूमने नहीं आया, वो जरूर आए. ये जगह काफी खूबसूरत है. यहां देश की संस्कृति के साथ राजनीतिक पहलुओं का भी जुड़ाव दिखता है.

देश के टूरिस्ट मैप पर होंगे आधुनिक दिल्ली के पर्यटन स्थलकपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली और प्रधानमंत्री संग्रहालय में हिमेश जी का स्वागत करता हूं. वो समय निकाल कर आए हैं, उनका आभार भी जताते हैं. दिल्ली के आधुनिक मॉन्यूमेंट्स में से एक प्रधानमंत्री संग्रहालय है. इसी तरह कर्त्तव्य पथ, अमृत उद्यान, आंबेडकर सेंटर, वॉर मेमोरियल, भारत मंडपम और यशोभूमि हैं. ये नए भारत के पर्यटन स्थल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा निर्माण और विकास किया गया. हमारा लक्ष्य है कि जो लोग दिल्ली में आते हैं, उनका आधुनिक दिल्ली से परिचय हो. आने वाले समय में सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली और देश के पर्यटन मैप पर आधुनिक दिल्ली के पर्यटन स्थल होंगे. जहां हमारी संस्कृति, सभ्यता, इतिहास और भविष्य का दर्शन भी है. इससे टूरिस्ट, युवा, स्टूडेंट्स भी जुड़े. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री संग्रहालय में देश के सभी प्रधानमंत्रियों के जीवन और कार्यों को प्रदर्शित करता है. ये संग्रहालय तीन मूर्ति के पास है. ये पहले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का सरकारी आवास था.

Advertisements