सिंगर इमरान नासिर खान को समझ लिया पाकिस्तानी, जमकर मचाया बवाल, पुलिस ने 14 को हिरासत में लिया

महाराष्ट्र के पुणे में यरवदा के कल्याणीनगर स्थित पब बॉलर में रविवार को नीदरलैंड के नागरिक और सिंगर इमरान नासिर खान का एक कार्यक्रम होना था. सोशल मीडिया पर यह खबर फैल गई कि सिंगर पाकिस्तानी नागरिक है तो इसके बाद फिर पब में बड़ा हंगामा हो गया. यहां हिंदू संगठनों और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के कार्यकर्ताओं ने सिंगर इमरान नासिर खान को बुलाए जाने और भारतपाकिस्तान क्रिकेट मैच की स्क्रीनिंग करने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद फिर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और पुलिस को स्थिति को काबू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

जानकारी के मुताबिक, कल्याणी नगर स्थित एक पब में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें पाकिस्तानी गायक को बुलाए जाने की बात सामने आई. इसके साथ ही यहां भारतपाकिस्तान क्रिकेट मैच की स्क्रीनिंग भी रखी गई थी. जैसे ही इसकी खबर हिंदू संगठनों और शिवसेना कार्यकर्ताओं को लगी तो वो बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए और उसके बाद फिर उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया.

इमरान नासिर खान के कार्यक्रम को लेकर बवाल

यरवदा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र शेलके के अनुसार, यरवदा के कल्याणीनगर स्थित पब बॉलर में रविवार को नीदरलैंड के नागरिक और कलाकार इमरान नासिर खान का एक कार्यक्रम होना था. सोशल मीडिया पर यह खबर आने पर कि सिंगर पाकिस्तानी नागरिक है तो कुछ संगठन कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए होटल बॉलर में जमा हो गए. इस मामले में 14 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है.

नारेबाजी और हाथापाई से तनावपूर्ण माहौल

विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान होटल के बाउंसरों और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हो गई, इतना ही नहीं हाथापाई भी हो गई. जिसकी वजह से माहौल और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गया.

जांच में जुटी पुलिस

काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने इस घटना को लेकर सोमवार को कई लोगों को पूछताछ के लिए थाने में भी बुलाया गया है, उनके बयान दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद फिर पुलिस की तरफ से आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements
Advertisement