घायल सैफ अली खान को देर रात अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह इनाम देने वाले हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये ऐलान कर दिया है कि वो भजन सिंह राणा को एक लाख रुपये इनाम में देने वाले हैं. दरअसल पिछले हफ्ते 16 जनवरी को रात के ढाई बजे एक्टर सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग के फ्लैट में हमला हुआ था. ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा देर रात उन्हें अस्पताल लेकर गए और उन्होंने उनसे पैसे भी नहीं लिए.
सैफ अली खान को समय से अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने वाले ड्राइवर की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही हैं. सिंगर मीका सिंह ने भी इस ड्राइवर की तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, दरअसल सैफ अली खान की मदद करने के लिए ड्राइवर भजन सिंह राणा को एक संस्था ने 11 हजार रुपये दिए हैं. इस स्टोरी को शेयर करते हुए मीका सिंह ने लिखा है कि सैफ अली खान को बचाने वाले को कम से कम 11 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिलने चाहिए. उन्होंने जो काम किया है, जो हिम्मत दिखाई है, वो वाकई में लाजवाब है. अगर किसी के पास इस ऑटो ड्राइवर के कॉन्टैक्ट डिटेल्स हैं तो वो मेरे साथ शेयर करें. मैं उन्हें उनकी हिम्मत के लिए एक लाख रुपये का इनाम देना चाहता हूं.
घर में मौजूद नहीं था कोई ड्राइवर
दरअसल जब सैफ अली खान पर हमला हुआ था, तब उनके घर में कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था. यही वजह है कि उनके घर में काम करने वालीं एक मेड ने सड़क पर जाकर ऑटो रिक्शा को रोका और ड्राइवर को लीलावती अस्पताल चलने का अनुरोध दिया. उस समय ऑटो चलाने वाले भजन सिंह राणा ने सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान मीडिया से की बातचीत में ड्राइवर ने बताया कि वो नहीं जानते थे कि उनके ऑटो में बैठने वाला इंसान सैफ अली खान है. जब उन्होंने अस्पताल में सैफ को ये कहते हुए सुना कि मैं सैफ अली खान हूं, तब उन्हें ये पता चला कि उनके ऑटो में बैठने वाला शख्स देश का मशहूर एक्टर है.
सैफ अली खान ने दिए 50 लाख रुपये
कहा जा रहा है कि सैफ अली खान और उनके परिवार की तरफ से भी भजन सिंह राणा को 50 लाख रुपये दिए गए हैं. हालांकि इस बात को लेकर एक्टर या ड्राइवर की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया गया है.