छिंदवाड़ा कलेक्टर पर सिंघार का विवादित बयान, बोले- भाजपा का गुलाम है

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा के गुलाम की तरह काम कर रहे हैं। धार में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे सिंघार ने मंच से कलेक्टर को आरएसएस की चड्डी पहन लेने तक की बात कह दी।

सिंघार ने कहा कि कलेक्टर जनता का नौकर होता है, लेकिन छिंदवाड़ा कलेक्टर भाजपा का नौकर बन गया है। उन्होंने याद दिलाया कि हाल ही में छिंदवाड़ा आंदोलन के दौरान जब कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं आए थे, तब उन्होंने और जीतू पटवारी ने एक कुत्ते के गले में ज्ञापन बांधकर विरोध जताया था।

कार्यक्रम में सिंघार ने अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि कांग्रेस सरकार आने पर पार्टीबाजी करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, सरकार बदलेगी और दादागिरी करने वालों को जवाब मिलेगा।

इस पूरे मामले पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं भाजपा विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने सिंघार के बयान को शर्मनाक बताया और कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पद गरिमामय है, लेकिन इस तरह के व्यवहार से कांग्रेस की छवि को नुकसान हो रहा है।

छिंदवाड़ा में 20 अगस्त को नकुल नाथ के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन हुआ था। इस दौरान कांग्रेस नेताओं को कलेक्ट्रेट में प्रवेश नहीं मिला था। कलेक्टर के अनुपस्थित रहने पर कांग्रेस नेताओं ने कुत्ते को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया था।

Advertisements
Advertisement