बिहार समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत के सिंघिया बहेड़ी मुख्य सड़क मार्ग SH88 स्थित खैरपुरा गांव में नगर पंचायत सिंघिया के चेयरमैन के घर के निकट एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया है.
उक्त मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के लादा गांव निवासी घूरन पासवान के 22वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार पासवान के रूप में किया गया है। स्थानीय लोगों ने इस घटना के संबंध में बताया है कि मृतक प्रवीण कुमार सिंघिया से मोटर साइकिल से अपना घर लादा जा रहा था और बहेड़ी की तरफ से तेज गति से पिक अप गाड़ी सिंघिया की ओर जा रहा था तेज गति रहने पर बाइक सवार प्रवीण को ठोकर मारते ही पिक अप गाड़ी लेकर फरार हो गया और वहां के स्थानीय ग्रामीण लोगो ने बताया कि इस घटना की जानकारी सिंघिया थाने को दिया गया मगर विलंब से घटना स्थल पर आने की बात बताकर लोगो ने आक्रोशित होकर सिंघिया बहेड़ी मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर धक्का मारने वाले गाड़ी को बरामद करने और मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता देने की मांग किया है.
इस घटना की जानकारी मिलते ही सिंघिया के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम, एसआई उपेन्द्र कुमार ,रजनीश कुमार ,राजेंद्र चौधरी, परशुराम सिंह ,दीप शिखा सिंहा ,प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन, अंचलाधिकारी सरिता रानी, प्रखंड प्रमुख बिरजू साहू, उप प्रमुख रिंकू सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि मुन्ना यादव, मोहम्मद जुबेर आदि घटना स्थल पर पहुंचकर लोगो को समझा बुझा कर 5 घंटे बाद सड़क जाम हटवा कर सिंघिया पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.