सिंगरौली : 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

घर में फांसी लगाकर 19 वर्षीय युवक ने दी जान

सिंगरौली : जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के हरफरी गांव निवासी एक युवक ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. पुलिस ने बताया कि युवक कैलाश सिंह पिता गोविंद सिंह 19 साल घर आया. माता-पिता खेत में काम करने के लिए गये थे. छोटा भाई घर में खाना बना रहा था. तभी युवक अपने कमरे में गया और अंदर से दरवाजा बंदकर फांसी लगा ली.

माता-पिता काम से लौटकर घर आये और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने पर पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो युवक फांसी पर लटका हुआ मिला. शव का पंचनामा तैयार कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि युवक दो बार पहले भी फांसी लगाने का प्रयास कर चुका था. युवक ने किस वजह से फांसी लगाई, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement