सिंगरौली: जिले के माड़ा थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. घटना सामने आने के बाद माड़ा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
आरोपियों से इस घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार माड़ा के रहने वाले कुछ युवक एक युवती को बहला-फुसलाकर माड़ा लेकर आये और सुनसान जगह पर बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
उसके बाद युवती को गाड़ी में बिठाकर छोड़ आये. सुबह जब युवती की बड़ी बहन को इस घटना की जानकारी लगी तो वह युवती को लेकर शिकायत करने माड़ा थाने पहुंच गयी. उसकी शिकायत पर पुलिस मामला भी दर्ज कर लिया और कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
मेडिकल परीक्षण कराने से किया इंकार
पहले तो पीड़ित युवती मामला दर्ज कराने को माड़ा थाने में दिनभर असमंजस में रही. कभी मामला दर्ज कराने की बात कहती कभी आरोपियों के खिलाफ बगैर मामला दर्ज कराये ही कार्रवाई की मांग करती. बहरहाल पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया और पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर आई.
रात्रि करीब 9.30 बजे युवती ने चिकित्सकीय परीक्षण कराने से इंकार कर दिया. पुलिस घंटों मशक्कत करती रही, क्योंकि पीड़िता कभी परीक्षण कराने को तैयार होती लेकर तो कभी इंकार कर देती. हालांकि रात्रि करीब 10 बजे युवती चिकित्सकीय परीक्षण के लिए तैयार हुई. उसके बाद महिला चिकित्सक द्वारा उसका मेडिकल परीक्षण किया गया.