सिंगरौली : जिले में लग्जरी कार से चोरी का डीजल लेकर जा रहे दो युवकों को बरगवां थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सलीम पिता अब्दुल मजीद 33 साल निवासी बुढाडांड़ और मोहम्मद सादिक पिता अब्दुल मजीद 35 साल निवासी झखरावल जियावन के पास से मारुति वैन में लोड 450 लीटर डीजल मूल्य 40500 रुपये का डीजल जब्त किया गया है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोरवा की तरफ से जियावन डीजल लेकर जा रहे थे. बताया जा रहा है. कि आरोपी मोरवा की किसी कोयला खदान से चोरी का डीजल लेकर जा रहे थे. आरोपी डीजल परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाये, लिहाजा पुलिस ने मारुति वैन, डीजल जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जरीकेन में डालकर रखा था डीजल पुलिस ने मारुति वैन से जरीकेन मैं लोड डीजल जब्त किया है. 8 जरीकेन में कुल 450 लीटर डीजल मिला है.
बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से डीजल की तस्करी में लिप्त थे. इसके पूर्व भी आरोपी कई बार चोरी का डीजल ले जा चुके हैं. चोरी का डीजल आरोपी हाइवा, जेसीबी, ट्रैक्टर आदि में उपयोग करते थे. कोयला खदानों में काम करने वाली मशीनों से आरोपी डीजल की चोरी करते थे. जिसे वे ले जाकर सस्ते दाम में देवसर और आसपास के क्षेत्र में बेचते थे.