सिंगरौली : जिले के विंध्यनगर पुलिस ने बनौली गांव के मादक पदार्थ हेरोईन का तस्करी कर विक्री करने वाले शातिर बदमाश व एक बाल अपचारी समेत दो आरोपियों को ग्रीनहट कॉलोनी के समीप से बीती रात पुलिस ने दबिश देते हुये गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 3 लाख 37 हजार कीमत के स्मैक हेरोईन एवं 50 हजार कीमत के मोटरसाइकिल जप्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है. जप्त मादक पदार्थ हेरोईन का वजन 67.39 ग्राम आंकी गई है.
विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी से मिली जानकारी के अनुसार एसपी के द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभिवान के तहत बीते सोमवार की रात में विन्ध्यनगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बनौली का कार्तिक वर्मा अपने एक साथी के साथ काले रंग हीरोमोटर साइकिल से अवैध मादक पदार्थ हेरोईन बिक्री करने के लिये ग्रीनहट कॉलोनी के पास खड़े है, जिसकी सूचना पर तत्काल एक टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया. जहां पर मुखबिर द्वारा बताए गए.
सूचना पर संदेहियों को घेराबंदी कर दबोच लिया गया और उसकी पहचान कार्तिक वर्मा उर्फ संदीप पिता रामलगन वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी बनौली एवं विधि विरूद्ध बालक के संयुक्त कब्जे से अवैध मादक पदार्थ हेरोईन 67.39 ग्राम कीमती करीब 336950 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त हीरो मोटर सायकल क्रमांक यूपी 64 आर 9677 कीमती 50 हजार रूपये कुल कीमती 386950 रुपये एवं विधि विरूद्ध बालक को अभिरक्षा में लिया जाकर दोनों के विरूद्ध अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है. वहीं आज उक्त आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है. टीआई के अनुसार आरोपी कार्तिक वर्मा के विरूद्ध थाना विन्ध्यनगर में अवैध शराब विक्री करने एवं मारपीट सहित कुल 2 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है.
उक्त कार्रवाई में इनकी रही भूमिका
एसपी मनीष खत्री के निर्देश पर तस्कर के कब्जे से बरामद स्मैक हेरोईन के साथ आरोपियों को दबोचने में मुख्य रूप से निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उनि शीतला यादव, सउनि रमेश प्रजापति, संतोष साकेत, सुनील दुबे, प्रआर रिकेश सिंह, पंकज सिंह, श्यामसुन्दर बैस, रमागोविन्द तिवारी, नितिन गौतम, रमागोविन्द तिवारी, संदीप स्ट्रिंतु, रामनिरंजन बैस, आर तुलसीदास प्रजापति, प्रताप कुमार पटेल, समीर धुर्वे, अमलेश सिंह, राजकुमार शर्मा, भोले लोधी एवं अशोक कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा.