सिंगरौली : जिले के जियावन थाना अंतर्गत अकोरी गांव के किसानों के लिए आज का दिन किसी काले अध्याय से कम नहीं रहा. महीनों की कड़ी मेहनत के बाद जब किसान अपनी फसल से अनाज निकालने की तैयारी कर रहे थे, तभी एक भीषण अग्निकांड ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
गांव के बाहर बनाए गए खलिहान में रखी गई फसल और अनाज अचानक अज्ञात कारणों से आग की चपेट में आ गए. आग इतनी तेजी से फैली कि किसानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और खलिहान में रखी ज्यादातर फसलें जलकर खाक हो गईं.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पानी के टैंकर और अन्य संसाधनों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का भरसक प्रयास किया. हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड और जियावन पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया था, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था.
बताया जा रहा है कि खलिहान में एक दर्जन से अधिक किसानों की फसलें थ्रेसर से गहाई के लिए रखी गई थीं, जो पूरी तरह जलकर राख हो गईं. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस ने राजस्व विभाग को भी अवगत करा दिया है.
इस घटना ने किसानों को गहरा सदमा पहुंचाया है. वे अपनी आंखों के सामने मेहनत की फसल को जलते हुए देखने को मजबूर हुए और अब वे मुआवजे और सहायता की उम्मीद में प्रशासन की ओर देख रहे हैं.