Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत ग्राम पंचायत कारी के अधीन केरवा गांव विकास की बुनियादी सुविधाओं से वंचित है.
सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के अभाव में यहां के ग्रामीण आज भी बीमार व्यक्तियों को चारपाई के सहारे मुख्य सड़क तक लाने को मजबूर हैं, करीब 80 से 100 आदिवासी परिवार आज भी खेतों के बीच से निकलने वाली पगडंडियों से आवाजाही करते हैं, सबसे अधिक परेशानी बरसात के मौसम में होती है जब यह कच्चा रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है और गांव का संपर्क पूरी तरह कट जाता है.
जानकारी के अनुसार मुख्य सड़क ग्राम पंचायत कारी से महज 1 से 2 किमी दूर है, लेकिन वहां तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है। ग्रामीण निलेश द्विवेदी, ललई कोल व कमलेश कोल ने बताया कि बरसात में कई जगह यह कच्चा रास्ता धसक जाता है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है, चुनाव के समय वादे, बाद में कोई नहीं पूछता ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि वोट मांगने जरूर आते हैं.