सिंगरौली : जिले में एक बार फिर दुष्कर्म का सनसनी खेज मामला सामने आया है जहा एक युवक ने युवती को पहले शादी का लालच दिया और उसके साथ उसका शारीरिक शोशण करता रहा, जब युवक ने युवती को शादी करने से मना कर दिया तो युवती मोरवा थाना पहुच कर थाना प्रभारी से अपनी आप बीती बताई. तत्काल थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये मामला दर्ज कर के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
युवती ने थाना मोरवा में आकर शिकायत किया कि अनिल कुमार साकेत बीते कई वर्षो से शादी करने का लालच देकर उसका शोषण करता आ रहा है. किन्तु अब जब उससे शादी करने की बात कर रही हूँ. तो शादी करने से मना कर रहा है.
फरियादिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि अनिल कुमार साकेत नि० चुरकी का 06 वर्षों से शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया एवं अब शादी करने से मना कर रहा है. रिपोर्ट पर थाना मोरवा में अपOTO-168 / 25 धारा 64 (2) (एम), 87 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी अनिल कुमार साकेत पिता गोरेलाल साकेत उम्र 29 वर्ष निवासी चुरकी थाना मोरवा को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है.
उक्त कार्यवाही में उनि एन०पी० तिवारी, राजकुमार त्रिपाठी, प्र०आर० अर्जुन सिंह, अजीत सिंह महिला प्र०आर० रामकली पनिका एवं महिला आर० गायत्री उइके की महत्तवपूर्ण भूमिका रही.