सिंगरौली : जिले के खुटार चौकी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.एक किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर आरोपी ने करीब एक साल तक लखनऊ और भोपाल में दुष्कर्म किया.पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने आरोपी सहित उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
पीड़िता के अनुसार, आरोपी सूरज कुमार निशाद, जो कि गांव का ही रहने वाला है, अक्सर उसके घर आता जाता था.पिछले साल मई में उसने किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ लखनऊ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.इसके बाद वह किशोरी को भोपाल ले गया और वहां भी उसके साथ यही कृत्य किया.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया और उसे घर छोड़कर फरार हो गया.पीड़िता ने अपनी मां के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सूरज कुमार निशाद और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.दोनों को आज न्यायालय में पेश किया जाए.