सिंगरौली: घर के सामने टहल रहे युवक को बाइक ने मारी ठोकर, इलाज के दौरान हुई मौत

Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत एक युवक रामपाल जायसवाल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, लिहाजा घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी परिजन भी मौके पर पहुंचे जहां जिला अस्पताल बैढ़न में इलाज के दौरान युवक रामपाल जायसवाल की मौत हो गई.

Advertisement

पूरा मामला सरई तहसील अंतर्गत का है जहां शाम के वक्त राम पाल जायसवाल टहल रहे थे इस दौरान अज्ञात अनियंत्रित बाइक सवार आया और अपने बाइक का नियंत्रण खोते हुए युवक को जोरदार ठोकर मार दी.

जहां गंभीर रूप से घायल रामपाल जायसवाल पिता जगन्नाथ जायसवाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल बैढ़न में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान ही रामपाल जायसवाल की मौत हो गई, इस घटना से भाजपा मंडल सरई के खेमे में शोक की लहर छाई हुई है, जैसे ही ग्रामीणों सहित आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मिलने पहुंचे हैं.

Advertisements