Left Banner
Right Banner

सिंगरौली : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मासूम को कुचला, हुई मौत

सिंगरौली :  जिले के विंध्यनगर थाना के नवजीवन सेक्टर नंबर 2 में एक स्कॉर्पियो वाहन ने मासूम को कुचला दिया.  जिसके कारण मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. विंध्यनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

 

पूरा मामला सिंगरौली जिले के विंध्यनगर थाना के नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 2 का है जहां मासूम खेल रहा था अचानक एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन तेज रफ्तार में आई और मासूम को जोरदार ठोकर मारते हुए आगे जाकर पलट गई.  जैसे ही घटना की जानकारी आसपास एवं परिजनों को लगी तत्काल मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई.

वहीं स्कॉर्पियो वाहन भी पलट गई. स्थानीय लोगों ने दो लोगों को वाहन से निकला. हालांकि घटना की जानकारी विंध्यनगर पुलिस को जैसे ही लगी तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

 

त्योहार के दिन हुई मासूम की मौत

सेक्टर नंबर 2 के 5 वर्षी मासूम अमन की स्कॉर्पियो वाहन की ठोकर के बाद जहां दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची अब घटना मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. लोगों ने बताया कि मासूम घर के बाहर ही खेल रहा था लेकिन अचानक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन आई और ठोकर मार दी.

Advertisements
Advertisement