सिंगरौली: बरगवां पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टरों को किया जब्त

सिंगरौली :  जिले के बरगवां पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे अवैध कार्यों पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करते हुए रेत से लदे दो ट्रैक्टरों पर कार्यवाही करते हुए मामला पंजीबद्घ कर ट्रैक्टरों को जब्त किया है. बताया जाता है कि यह दोनों ट्रैक्टर से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था.

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के कुशल निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन व एसडीओपी के. के. पाण्डेय के मार्गदर्शन पर बरगवां निरीक्षक राकेश साहू द्वारा की गई है.

 

जानकारी अनुसार पुलिस को बीते दिन मुखबिर सूचना मिली की थाना बरगवां क्षेत्र मे ग्राम पचौर एवं भलुगढ गोदवाली मे ट्रैक्टरो की ट्राली में अवैध रेत उत्खनन कर विक्री हेतु परिवहन कर रहे है. सूचना पर दो अलग-अलग टीम गठित कर ग्राम गोदवाली भलुगढ में आईशर ट्रेक्टर क्र. UP64 Z 2298 ट्राली में तथा ग्राम पचौर मे बिना नम्बर के पावरट्रेक 439 RDX की ट्राली में अवैध रेत पाये जाने से जप्त किये जाकर ट्रेक्टर चालको के विरुदध धारा 303 (2), 317 (5) बीएनएस, 4/21 खान अधि. एवं 18 (1) अवैध खनिज परिवहन भण्डारण निवारण अधिनियम 2006 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है.

उक्त कार्यवाही में निरी. राकेश साहू, उपनिरी. शेषनारायण दुबे, सउनि विशेषर प्रसाद, सउनि विजय पटेल, प्र.आर उमेश विश्वकर्मा, संजय यादव, आर. अरविनद यादव, शिवराज सिंह, कौशलेन्द्र सिंह रावत, अरुणेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

Advertisements
Advertisement