सिंगरोली: जिले के सरई नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 11 के श्यामा प्रसाद मुखर्जी शिवगढ़ के चोर्हरा टोला में पेयजल संकट गहरा गया है. स्थानीय निवासी शुद्ध पानी की कमी के कारण गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं. चोर्हरा टोला के निवासी रमेश जायसवाल ने बताया कि उनके पास पीने के पानी के लिए केवल एक पुराना कुआं है, जिसकी गहराई लगभग 40 से 45 फीट है. हालांकि, कुएं में केवल 3 फीट पानी बचा है, और वह भी गंदा और मटमैला है, जिसे पीने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ता है. इस पानी के कारण उनका स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है.
जब हमारे संवाददाता ने रमेश जायसवाल से पूछा कि उन्होंने इस समस्या को अपने वार्ड पार्षद से क्यों नहीं बताया, तो उन्होंने बताया कि पार्षद महोदय केवल यह कहते हैं कि “हो जाएगा, हो जाएगा”. इसके अलावा, हाल ही में सरकारी गाड़ी द्वारा हैंडपंप खनन के लिए आई थी, लेकिन वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महिपाल सिंह ने एक निजी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से रामकुमार प्रजापति के घर के पीछे खनन करवा दिया.
रमेश जायसवाल ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि उनके घर के आसपास भी हैंडपंप खनन कराया जाए, क्योंकि वे गरीब हैं और निजी पानी की व्यवस्था करने में सक्षम नहीं हैं. स्थानीय निवासियों ने इस पेयजल संकट के समाधान के लिए प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.