सिंगरौली: नशा युवाओं के साथ-साथ कई बुजुर्गों को भी ले लिया है गिरफ्त में…, नशे के वजह से बुजुर्ग ने बेच दिया चार एकड़ भूमि

Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले के नशा युवाओं के साथ-साथ कई बुजुर्गो को भी गिरफ्त में ले लिया है, नशाखोरी से परिवार तबाह हो जा रहा है, एक ऐसा ही मामला जिले के गढ़वा थाना इलाके से आया है, जहां पर कलेक्टर की जनसुनवाई में आज दिन मंगलवार को गढ़वा थाने के लमसरई से 70 साल की बुजुर्ग महिला बुधकी देवी यादव अपने पति भागवत यादव की शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंची थी.

Advertisement

महिला ने आरोप लगाया कि, उसका बुजुर्ग पति कोरेक्स, गांजा व शराब जैसे नशे करता है और नशे में उसने परिवार की चार एकड़ से ज्यादा की जमीन बेच दी है, जिसके चलते हम लोग दर-दर भटकने को मजबूर हो गए हैं और भूमिहीन हो गए हैं. महिला ने बताया कि उसके दो बेटे हैं और उनका भी परिवार है, लेकिन नशेड़ी पिता की वजह से उनका भी परिवार भटकने को मजबूर है. कई बार हम लोगों ने जमीन बेचने से रोका तो मारपीट और गाली-गलौज पर उतारू हो जाता है.

इस पर कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए चितरंगी एसडीएम को निर्देशित किया है कि परिवार के तुरंत मदद करें और जमीन के नामांतरण बंटवारे पर रोक लगा दें। साथ ही जिसको जमीन बेची गई है उसे भी नोटिस देकर के बुलाएं और अगर यह जमीन गलत तरीके से बेची गई है तो जमीन वापस दिलवाएं.

Advertisements