Madhya Pradesh: सिंगरौली जले के चितरंगी थाना क्षेत्र के कर्थूआ गांव मे विनोद कुमार कुशवाहा के खलिहान में अचानक अज्ञात कारणो से आग भड़क गई, जहां फसल में रखी में फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, किसान विनोद को जब खलिहान में लगी आग की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर गांव वालों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी.
किसान विनोद कुमार कुशवाहा पिता रामचंद कुशवाहा ग्राम कर्थूआ का निवासी ने बताया कि, आग लग जाने के कारण खलिहान में रखी अरहर,गेहूं,जौ की खेती चार एकड़ की कटी हुई फसल कीमत लगभग दो लाख जलकर खाक हो गई है, जिस समय आग लगी उस समय मै और मेरे परिवार के लोग नवरात्रि में गांव की डीह पूजन में सम्मिलित थे. उस समय घर पर कोई सदस्य नही थे, जब घर के पास काफी धुआं दिखाई दिया तो अशोक कुशवाहा की पत्नी गुहार लगाई. जिसकी आवाज सुनकर गांव में जहां नवरात्रि का पूजन चल रहा तब घर के परिजन व गांव वाले पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किये, जब तक सुखी फसल जलकर खाक हो गया था. किसान ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है.