सिंगरौली : जिले की चितरंगी पुलिस ने आज भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है. जिसकी बाजार कीमत लगभग 25 लाख रुपए है. फिलहाल चितरंगी पुलिस ने चालक सहित शराब मलिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. वहीं आरोपी से पुलिस पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि रीवा से सिंगरौली जिले के लिए शराब की एक बड़ी खेप लाई जा रही है. मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए चितरंगी पुलिस ने झोंको इलाके में चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान एक 407 वाहन कि जब तलाशी ली गई तो ट्रक से लगभग 453 पेटी विदेशी शराब निकली. हालांकि चालक से जब जरूरी कागजात की मांग की गई तो कोई भी वैध कागज चालक द्वारा नहीं दिया गया. पुलिस ने तत्काल शराब जप्त करते हुए आरोपी चालक सोनू सहित विंध्या वाइन के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि रीवा से सिंगरौली जिले के जयंत इलाके में शराब की यह बड़ी खेप लाई जा रही थी हालांकि जयंत के किस इलाके में शराब लाई जा रही थी अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है. लिहाजा पुलिस अभी भी चालक से पूछताछ कर रही है.
यह पूरी कार्यवाही सिंगरौली जिले के चितरंगी पुलिस के द्वारा की गई है. जिसमें 453 पेटी शराब सहित टिपर वाहन को भी जप्त किया है. शराब सहित टिपर वाहन की कुल कीमत 45 लाख रुपए बताई गई है. तो वहीं पुलिस अधीक्षक ने शराब पकड़ने वाली टीम को ₹10000 का इनाम भी देने की घोषणा की है.