सिंगरौली : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पाइप लाइन और पोकलेन बूम चोरी करने वाले गिरफ्तार

सिंगरौली : जिले के मोरवा पुलिस ने जन जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाईप लाइन के पाईप को काटने वाले व पोकलेन मशीन के बूम को काटने वाले तीन कबाडिय़ो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पाईप समेत मशीन के बूम के शेष पार्ट्स भी जब्त कर लिए हैं. यह कारवाही पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में मोरवा थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह ने की है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को रुद्र दत्त दुबे निवासी लार्डगंज जबलपुर ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि जल जीवन मिशन के तहत चुरकी फ्लाई ओव्हर के नीचे से होरीजेन्टल डायरेक्शनल ड्रिलिंग कर पाईप लाईन बिछाने काम मिला था. जिसमें कुछ चोरो द्वारा पाईप को चोरी कर ली गई है.

शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला कायम कर पता तलाश में जुट गई. जहां थाना प्रभारी यूपी सिंह ने पुलिस टीम गठित कर पिछले दिनो एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया था. जो पोकलेन मशीन के बूम को चोरी करने वाले कबाडिय़ो का नाम बताया था. जहां पुलिस ने उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई पाईप को जब्त कर लिया.

साथ ही मशीन के बूम के शेष पार्ट्स भी बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपी कबाड़ी श्यामसुदंर के अलावा अर्जून साकेत पिता कुंजबिहारी साकेत, बुधराम सिंह पिता राजाराम सिंह सभी निवासी अजगुढ़ मोरवा को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया.

जहां न्यायालय से जेल भेज दिया गया. उक्त कारवाही में उनि एनपी तिवारी,सउनि डीएन सिंह,प्रआर अर्जून सिंह,संजय सिंह,पतरंग सिंह,धर्मेन्द्र सोनी, आर. दशरथ मांझी,सुरेश परस्ते, कमलेश व मआर नुरली सिसोदिया की भूमिका रही.

 

Advertisements