सिंगरौली: मनचलों ने युवती का दुपट्टा खींचा, सिर में आई गंभीर चोट, पुलिस में नहीं आई शिकायत

सिंगरौली: जिले में मनचलों को पुलिस का खौफ बिल्कुल नही रह गया है। वह राह चलते कब किसके साथ क्या कर जायें कुछ कहा नही जा सकता। एक ऐसा ही मामला कुन्दवार चौकी क्षेत्र के चटनिहा में देखने को मिला. जहां तीन मनचलों ने सड़क के किनारे खड़ी एक युवती का दुपट्टा खींच कर कुछ दूर तक घसीटते रहे. इस घटना में युवती के सिर के पीछे गंभीर चोट आई और बेहोश हो गई. जिसे देवसर में एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

 

बताया जाता है कि चटनिहा निवासी देववती सिंह गोड़ पिता रणदमन सिंह गोड़ उम्र 18 वर्ष घर के पास ही किसी कार्यक्रम में शामिल होने गई थी. सड़क के किनारे अन्य महिलाओं के साथ खड़ी थी. इसी बीच एक बाईक पर तीन मनचले सवार होकर युवती के पास पहुंचे और पीछे बैठे मनचलों ने बेखौफ होकर लड़की के गले में लगे दुपट्टे को पकड़कर घसीटते हुये कुछ दूर ले गये.

जमीन पर गिरने के चलते लड़की के सिर के पीछे गंभीर चोट आने की वजह से बेहोश हो गई.घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. वही घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी और लड़की को अस्पताल ले गये. इधर पुलिस कह रही है कि चटनिहा में ऐसी जानकारी मिली है, लेकिन शिकायत नही आई है.

Advertisements
Advertisement