सिंगरौली: NCL कर्मी ने की मारपीट, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले की एनसीएल की निगाही परियोजना की कॉलोनी में सिविल विभाग के ओवरसियर, सहायक अभियंता व अन्य के साथ कंपनी के ही एक कर्मी व उसके पुत्र के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है, ये घटना दोपहर की है, इसे लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा शिकायत स्थानीय नवानगर थाने में की गई तो पुलिस ने भी दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement

परियोजना प्रबंधन ने भी मामले में आरोपी कर्मी के खिलाफ एक्शन लेते हुये उसे निलंबित कर दिया है। आरोप सह निलंबन पत्र निगाही के परियोजना अधिकारी / अनुशासनात्मक अधिकारी के द्वारा जारी किया गया है, जिसके अनुसार, ये कार्यवाही परियोजना के ड्रैगलाइन अनुभाग में कार्यालय अधीक्षक के पद पर पदस्थ सुधाकर सिंह के खिलाफ की गई है.

इस पत्र में आरोपी कर्मी पर लगे आरोपों का उल्लेख करते हुये उसे गंभीर कदाचार की श्रेणी में बताया गया है। ऐसे में उक्त कर्मी को परियोजना अधिकारी ने भी कहा है कि अगर 72 घंटे के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया तो ये समझा जायेगा कि उक्त आरोपों से सहमत हैं और फिर प्रबंधन अग्रिम कार्यवाही करेगा.

पीड़िता सिविल विभाग के संविदाकार की महिला सुपरवाइजर ने पुलिस को बताया कि उसने दोपहर करीब 12.45 बजे सेक्टर नंबर-8 बी-टाइप के क्वार्टर नंबर- 399 के पीछे कोर्टयार्ड की सफाई कराई थी। कार्य पूर्ण होने के बाद हस्ताक्षर कराने के लिए सुधाकर सिंह के क्वार्टर के बाहर से आवाज लगाई। तब क्वार्टर से बाहर निकले सुधाकर सिंह को कराये गये सफाई कार्य के बारे में बताकर हस्ताक्षर करने के लिये बोला तो वे गाली- गलौज करने लगे और मना करने पर भी नहीं माने.

इसके बाद पीड़िता ने विभाग के ओवरसियर सचिन कुमार को फोन कर बुलाया। मौके पर ओवरसियर सचिन से लेकर आर श्याम कुमार पाई, लोकेश कुमार व अन्य लोग आये और सुधाकर सिंह से गाली-गलौज करने का कारण पूछा तो वह भड़क उठा और अपने पुत्र को बोला कि मारो इनको । फिर पिता-पुत्र मिलकर लात-घूंसे से मारपीट करने लगे। इसके बाद पीड़िता ने सफाई कर्मियों व अन्य को बुलाया तो उन्होंने बीच-बचाव किया। यही घटनाक्रम परियोजना अधिकारी / अनुशासनात्मक अधिकारी के द्वारा जारी आरोप सह निलंबन पत्र में भी उल्लेखित है.

Advertisements