सिंगरौली: पिकअप पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन घायल

Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले के  बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव में  पिकअप वाहन पलटने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हो गए हैं, दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दिया. मौके पर पहुुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक छठी कार्यक्रम से लौटने के दौरान कसर में तेज र तार पिकअप वाहन पलटने से रामलखन साकेत पिता रामपति साकेत निवासी पोखरा की मौके पर मौत हो गई. जबकि दुर्घटना में छह लोग घायल हुए हैं.

गंभीर रूप से घायल अजय कुमार उम्र १६ वर्ष निवासी पोखरा को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जहां किशोर का उपचार चल रहा है.

Advertisements