सिंगरौली : जिले के सरई थाना अंतर्गत निवास पुलिस चौकी क्षेत्र के महुआगांव में अवैध रुप से संचालित कबाड़ की दुकान में पुलिस ने दबिश देकर बड़ी मात्रा में चोरी का माल जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अनुज कुमार जायसवाल उर्फ लाला जायसवाल अपने घर के पीछे अवैध रुप से कबाड़ की दुकान चलाता है और चोरी का माल क्रय करता है.
सूचना के बाद पुलिस टीम आरोपी के घर में दबिश दी तो घर के पीछे बड़ी मात्रा में अवैध रुप से कबाड़ रखा मिला। जिसमें एक बाइक नंबर एमपी 66 एमएफ 2643 और एक बाइक, खुली हुई जेपी पावर प्लांट की मशीन का रोलर 6 नग, बिजली विभाग का तार, नलजल योजना की पाइप, पुराने ऑटो रिम, सरिया 2 बंडल सहित कुल 1 लाख 20 हजार रुपये का कबाड़ जब्त किया गया है.
आरोपी के घर में दबिश देने पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी चकमा देकर फरार हो गया था, जिसे कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी का माल अवैध रुप से खरीदता था.
पुलिस अब उन लोगों की भी जानकारी एकत्र कर रही है, जिनसे यह चोरी का माल खरीदता था और क्रय किया गया माल जहां बेचता था. एसपी मनीष खत्री, एसडीओपी राहुल सैयाम के निर्देश पर की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह भदौरिया, चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह, त्रिवेणी पाल, अमरजीत पाल, प्रवीण पांडेय, बिटटू सिंह शामिल थे.