सिंगरौली : स्पा सेंटर में अचानक पुलिस ने दी दबिश, संचालक के उड़े होश

सिंगरौली में संचालित स्पा सेंटरों में आपत्तिजनक कार्य किये जाने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं. शनिवार को पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम बिलौंजी में खुले कई स्पा सेंटरों की जांच करने पहुंची. जांच के दौरान थाई स्पा सेंटर – 777 और कैंडल थाई स्पा सेंटर बगैर ट्रेड लाइसेंस व गुमास्ता शर्तों के संचालन करते मिले. अवैध रुप से चल रहे दोनो सेंटरों को सील कर दिया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि दोनो स्पा सेंटर लंबे समय से नियम शर्तों का उल्लंघन करते हुए चल रहे थे. स्पा सेंटरों की जांच की सूचना जब अन्य सेंटर संचालकों को मिली तो कई सेंटर संचालक कार्रवाई से बचने के लिए बंद कर भाग खड़े हुये.

 

कुकरमुत्ते की तरह खुल गये सेंटर

शहर के गली-मोहल्लों और आवासीय कॉलोनियों में कुकरमुत्ते की तरह स्पा सेंटर खुल गये हैं. नियम-शर्तों का उल्लंघन कर चल रहे स्पा सेंटरों की नियमित रुप से जांच हो तो आधे से अधिक सेंटर अपने आप बंद हो जायेंगे. शहर में खुले स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्य किये जाने की शिकायतें गाहे-बगाहे आती रहती हैं. कुछ महीने पहले बिलौंजी स्थित एक स्पा सेंटर स्पॉ सेंटर की जांच करते थाना प्रभारी अशोक सिंह व अन्य में मैनेजर की हत्या तक कर दी गई थी. वहीं कुछ सेंटरों में पूर्व में भी दबिश पुलिस द्वारा दी गई थी, जिसमें अनैतिक कार्य किये जाने पर पुलिस ने सेंटरों को सील कर दिया था और वहां पर काम करने वाली लड़कियों को रेस्क्यू कर छुड़ाया था.

पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम जब सेंटरों की जांच करने पहुंची तो कई सेंटर संचालक सेंटर बंद कर भाग गये. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान टीम ने पाया कि कई सेंटरों में अंदर से दरवाजा बंद करने के लिए कुंडी लगी हुई थी, जबकि अंदर से दरवाजा बंद नहीं होना चाहिये. जिस कमरे में मसाज करना हो तो वह कमरा बंद नहीं होना चाहिये, सीसीटीवी लगा होना चाहिये. सेंटर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकार्ड रखना चाहिये लेकिन इन सब नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. जांच टीम में उपायुक्त आरपी वैश्य, प्रवीण गोस्वामी, टीआई अशोक सिंह परिहार, एसआई अभिषेक पांडेय, नृपेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

Advertisements