सिंगरौली : सरई में प्रिया ट्रेवल्स बस हादसा, महिला की मौत और कई सवारियां घायल

सिंगरौली: जिले के सरई में प्रिया ट्रेवल्स अनियंत्रित होकर घर में घुस गई. जिस कारण घर में काम कर रही एक महिला की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बस में अन्य सवारी को भी गंभीर रूप से चोट आई है. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही सरई पुलिस भी मौके पर पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

पूरा मामला सरई थाना के रेलवे फाटक का है जहां बैढ़न से आज सुबह बस सरई की ओर निकली थी, जैसे ही बस रेलवे फाटक सरई के पास पहुंची अचानक बस का नियंत्रण चालक द्वारा खो दिया गया. जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान में घुस गई.

 

जिसके कारण घर में काम कर रही एक महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया घटना की जानकारी सरई पुलिस को भी दी गई पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

चालक मौके से गायब

जैसे ही बस हादसा हुआ, इस दौरान चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. हालांकि इस घटना में कई आने सवारियों को भी चोट आई है. उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है लिहाजा बस हादसा कैसे हुआ अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है. लेकिन महिला की मौत हो जाने के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

Advertisements