सिंगरौली: शोले मूवी की तरह बन गया छात्र, चालान कटवाने से नाराज छात्र चढ़ गया खंभे में

Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां वाहन चेकिंग के द्वारा वाहन चालक के पास समस्त कागजात न होने के कारण वाहन चालक अपना वाहन छोड़कर विद्युत खंभे में चढ़कर हंगामा करने लगा और कहने लगा कि, मुझे माफ कर दो, मेरे पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है हालांकि लगभग 40 मिनट के हंगामे के बाद किसी कदर वाहन चालक खंभे से नीचे उतर गया. गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई, फिलहाल अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

Advertisement

पूरा मामला विंध्यनगर थाना के जयंत इलाके का है जहां वाहन चालक/छात्र ओमप्रकाश ग्राम पीढरवाह परीक्षा देने के लिए मोरवा जा रहा था हालांकि रास्ते में जयंत इलाके में यातायात पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग लगाई थी, जैसे ही छात्र जयंत पहुंचा अचानक यातायात पुलिस ने छात्रा को रुकवा लिया और उससे वाहन से जुड़े सभी दस्तावेज मांगे गए. बावजूद वाहन चालक/छात्र के पास ड्राइविंग लाइसेंस सहित वाहन से जुड़े कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं थे इसी बात को लेकर जब यातायात पुलिस ने चालक/छात्र से कहा कि नियमानुसार चालान कटवा लीजिए इसी बात से नाराज हो कर छात्र विद्युत के खंभे में चढ़ गया। लगभग 40 मिनट के हंगामा के बाद पुलिस पैर जोड़कर मिन्नत की तब जाकर छात्र ओमप्रकाश नीचे उतरा.

मोरवा जा रहा था छात्र परीक्षा देने

छात्र ओमप्रकाश ने बताया कि आज परीक्षा होनी थी छात्र पहले से ही लेट हो चुका था लेकिन यातायात पुलिस के रोकने और जरूरी कागजात मांगने के बाद और ज्यादा लेट हो गया. जिस कारण छात्र गुस्सा हो गया और गुस्से के कारण वह पास के ही विद्युत के खंभे में चढ़कर हंगामा करने लगा. हालांकि स्थानीय एवं यातायात पुलिस के घंटों अनुरोध के बाद छात्र ओम प्रकाश नीचे उतरा तब जाकर कहीं यातायात पुलिस सहित स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

Advertisements