सिंगरौली: नशे के खिलाफ अभियान में सफलता, स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विंध्यनगर थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी और उनकी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ग्राम गहिलगढ़ में एक व्यक्ति को 8.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम कमर रजा (24 वर्ष) है, जो बलियरी का निवासी है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी को गहिलगढ़ गांव में स्मैक की बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी के पास से 8.40 ग्राम स्मैक बरामद किया और उसके खिलाफ धारा 8, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया गया.

Advertisement

 

टीआई अर्चना द्विवेदी ने बताया कि नशे के कारोबार के खिलाफ उनकी पुलिस टीम की सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ पहले भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं. पुलिस ने यह भी कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई एक बड़ी उपलब्धि है.

इस गिरफ्तारी में टीआई अर्चना द्विवेदी के अलावा सउनि संतोष साकेत, सउनि रमेश प्रजापति, प्रआर पंकज सिंह, प्रआर रमागोविन्द तिवारी, और आरक्षक अमलेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements