सिंगरौली : सूने घर में चोरों ने बोला धावा, लाखों का सोना-चांदी चुराया, रहवासी भयभीत

सिंगरौली : जयंत क्षेत्र में एक बार फिर से चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया और सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चुराकर ले गये. बताया जा रहा है कि जयंत सेक्टर बी निवासी एनसीएल कर्मी अभिषेक सिंह परिवार सहित 7 मार्च को घर से बाहर गये थे.  सोमवार को वापस लौटे तो पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सामान पूरा बिखरा पड़ा हुआ है.

Advertisement

घर सूना होने की वजह से चोरों ने भी पूरे इत्मीनान से घर में रखे एक-एक सामान की तलाशी ली जो सामान उनके काम का लगा, उसे चुराकर ले मानें तो चोर घर में रखे लाखों रुपये गये। पीड़ित की कीमत के सोने- चांदी के आभूषण चुराकर ले गये हैं. सूने घर में हुई चोरी की जानकारी लगने के बाद जयंत पुलिस चौकी मामले की जांच में लग गई है.

 

रात्रि गश्त न होने से चोरों के हौसले बुलंद

जयंत, दुधीचुआ आदि क्षेत्र के लोगों की मानें तो रात के समय पुलिस गश्त ठीक से न होने का पूरा फायदा चोर और असामाजिक तत्व उठा रहे हैं. पुलिस अगर पूरी ईमानदारी से गश्त करे तो किसी की मजाल नहीं कि वह किसी घर में चोरी कर सकें. जयंत सेक्टर बी के घर में चोरी होने से सेक्टर के रहवासी भयभीत हैं. स्थानीय लोगों ने रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाये जाने की मांग की है.

Advertisements