सिंगरौली: पुलिस को यह 12 वर्षीय बालक देगा इनाम, जानिए पूरा मामला

Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले के जरहां गांव निवासी एक 12 वर्षीय बालक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, वायरल वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल वीडियो में बालक बता रहा है कि पिछले साल उसके घर में चोरी हुई थी. चोर नगदी, सोने-चांदी के आभूषण चुराकर ले गये थे. घर में चोरी होने के बाद पिता पुलिस थाने के चक्कर लगा लगाकर थक गये, लेकिन चोरों का पुलिस पता नहीं लगा पाई. इसी टेंशन में पिता की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है.

Advertisement

पीड़ित बालक ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर अपना दर्द बयां करते हुए कहाकि जो भी पुलिसकर्मी उसके घर में हुई चोरी का खुलासा करेगा और चोरों को पकड़ेगा, उसे अपनी तरफ से 11 रुपये का नगद पुरस्कार देगा. वायरल वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

गौरतलब है कि, पिछले साल माड़ा थाना क्षेत्र सहित अन्य थाना क्षेत्रों में तीन दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें हुई थीं. हालांकि कुछ दिन पहले सिंगरौली पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह को पकड़कर एक दर्जन से अधिक चोरियों का खुलासा किया था और 50 लाख रुपये से अधिक का चोरी का माल चोरों से बरामद किया था.

Advertisements