सिंगरौली : जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के गीर छांदा चौराहे पर लिट्टी-चोखा दुकान लगाने वाले दुकानदार से 5 रूपए कम देने पर आदिवासी युवक के साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक को सामुदायिक केंद्र चितरंगी में प्राथमिक उपचार कराया है, जहां से चिकित्सक ने उसे वैढ़न के लिए रेफर कर दिया है.
पीड़ित विश्वनाथ सिंह गोड़ निवासी शेरवा ने बताया कि गीर छांदा चौराहे पर लगे ठेले पर लिट्टी चोखा खाया था. जिसका मूल्य 60 रूपए हुआ था लेकिन उसके पास 55 रूपए थे. वह दुकानदार को 55 रूपए दे रहा था लेकिन वह पूरे पैसे मांग रहा था. इसी बीच उसका लड़का सुजीत गुप्ता अपने दो अन्य दोस्तों के साथ आ गया.
उसने गिराकर मारना शुरू कर दिया. धारदार हथियार से हमला करने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा-305 (1) (वी), 324 (2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. विवेचना अधिकारी उनि सुरेंद्र यादव की मानें तो पीड़ित ने कहाकि उस पर चाकू से हमला किया गया है.
लेकिन चिकित्सक ने मेडिकल रिपोर्ट में सिर में चोट लिखी है. उक्त चोट की गंभीरता का पता एमआरआई अथवा एक्सरे मशीन से ही चल पायेगा. इसलिए पीड़ित को चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वैढ़न के लिए रेफर कर दिया है.