सिंगरौली : अराजक तत्वों ने एक घर के दो बाईकों में लगाई आग, मामले की जांच जुटी पुलिस

सिंगरौली के कोतवाली बैढ़न के समीपी गनियारी के पहाड़ी टोला बीपीएल कॉलोनी के एक घर के बाउंड्री के अन्दर खड़ी स्कूटी व बाईक में किसी अज्ञात अराजक तत्वों के द्वारा आग लगा दी गई थी. यह घटना आधी रात की करीब 2 बजे की है. दोनों वाहन जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है. वही रहवासी अराजक तत्वों के इस हरकत से डरे सहमे हैं. साथ ही पुलिस के गस्त पर भी सवाल खड़े करने लगे.

Advertisement

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ी टोला बीपीएल कॉलोनी निवासी तकीना की स्कूटी व उसके बच्चों की मोटरसाकिल घर के बाउण्ड्री के अन्दर खड़ी थी. बीती रात करीब 2 बजे टायर ब्लॉस्ट होने की आवाज सुनकर तकीना की नींद टूट गई और वह जैसे ही बाहर निकली धू-धूकर बाईक व स्कूटी जल रही थी. तकीना ने बच्चों को जगाई और शोर-शराबा करने पर पड़ोसी भी जग गये. स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया गया. वही उक्त दोनों वाहन जल गये.

आग कैसे लगी, स्पष्ट तो नही है. लेकिन पीड़ित परिजनों का कहना है कि किसी अराजक तत्वों की यह करतूत है. जिसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी गई है. इधर बैढ़न इलाके में अराजक तत्वों की बढ़ती सक्रियता को लेकर पुलिस के नाईट गस्त पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं.

Advertisements