सिंगरौली: पति और प्रेमिका की सरदर्द बन रही थी पत्नी, पति ने उतारा अपनी ही पत्नी को मौत के घाट

Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना पुलिस ने ओड़ांगी गांव में 11 फरवरी को हुई पर्वती दुबे की संदिग्ध मौत मामले का खुलासा कर दिया है, अवैध संबंध में आड़े आ रही पत्नी को पति ने ही गला दबाकर मार दिया था. पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री शुक्रवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहाकि आरोपी संजू दुबे पिता पन्ना लाल दूबे उम्र 35 वर्ष निवासी ओड़ांगी का दूसरी औरत से अवैध संबंध थे. जिसके कारण पत्नी पार्वती दुबे के साथ अक्सर विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन भी आरोपी के मोबाइल पर किसी का फोन आया था. जिसको लेकर पार्वती दुबे ने झगड़ना शुरू किया था। इससे नाराज आरोपी ने उसका गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गई थी. इसके बाद आरोपी उसे कमरे में ले जाकर कपड़े से कसकर गला घोंट दिया ताकि वह जीवित न बचे। इसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा था कि उसकी पत्नी गिर कर बेहोश हो गई है.

Advertisement

गले पर खरोंच के निशान ने जताया था संदेह

परिजनों के सहयोग से आरोपी संजू दुबे पत्नी पार्वती के शव को लेकर चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया था, जहां पर चिकित्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था वहीं गले पर पड़े खरोच के निशान को देखकर हत्या की आशंका जताई थी। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी मृतका के मायके पक्ष को दी थी। मायके वालों ने हत्या का संदेह पति संजू दुबे पर जताते हुए पूरा माजरा भी बताया था. सूचना पर पहुंची चितरंगी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मर्ग कायम कर जांच में जुटी थी.

पीएम रिपोर्ट आने के बाद सच उगला आरोपी

संजू दुबे पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह कर रहा था। उधर पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही थी. जैसे ही पीएम रिपोर्ट में गला दबाने की पुष्टि हुई, वह टूट गया. उसने हत्या की बात कबूल करते हुए अवैध संबंध में पत्नी के बाधा बनने की बात मान ली। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 103 (1), 238 के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

खुलासा करने में ये शामिल

हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी चितरंगी सुधेश तिवारी, उनि सुरेंद्र यादव, प्रआ लक्ष्मीकांत मिश्रा, राजू रावत, आ नन्दलाल यादव, भैयालाल यादव, सुदर्शन चौहान, सुभाष पाल, आशीष पाल शामिल थे.

 

Advertisements