सिंगरौली : हईवा की चपेट मे आने से महिला की मौत,बेटा घायल, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

सिंगरौली : जिले के निवास चौकी क्षेत्र के मुख्य बाजार में सुबह तेज रफ्तार रेत से भरे हाइवा के चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई. जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया.

Advertisement

वहीं दुर्घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान मौके पर स्थानीय चौकी व निवासी चौकी एवं सरई थाने की पुलिस भीड़ को काबू करने में जुटी रही. जानकारी के मुताबिक रामपुर बैरियर सीधी से गड़ई गांव शादी में शामिल होने बेटे रमेश साहू के साथ बिट्टी साहू बाईक पर सवार होकर जा रही थी कि तभी निवास बाजार में तेज रफ्तार हाइवा ने बाईक सवार को टक्कर मार दिया.

जिसमें बिट्टी साहू की मौके पर मौत हो गई. जबकि उसका बेटा रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया है. दुर्घटना के बाद चालक हाइवा वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. वही स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फू टा ओर मार्ग पर चक्काजाम कर घटना का विरोध करने लगे. हालांकि मौके पर स्थिति बिगड़ते देख भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया.

जहां ग्रामीणों को समझाइश देने में जुटी रही. घंटो मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्रांसपोटर से 50 हजार रूपये नगद मृतक के परिजनों को दिलाया है. इसके बाद मामला शांत हुआ और पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.

Advertisements