Left Banner
Right Banner

सिंगरौली: जादू-टोना के शक में महिला की गला दबाकर हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा..

सिंगरौली: जिले के चितरंगी थाना  क्षेत्र के ग्राम दुअरा स्थित सेमरहवा टोला निवासी पिछले वर्ष के 29 दिसम्बर को एक महिला के संदिग्ध हालत में शव मिला था. पीएम रिपोर्ट उपरांत पता चला कि महिला का गला दबाकर हत्या कर दिया. हत्या करने का कारण जादू-टोना की बात सामने आई थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

पुलिस के अनुसार चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम दुअरा स्थित सेमरहवा टोला निवासी लखरजिया देवी खैरवार के संदिग्ध मौत होने के बाद पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी. पीएम रिपोर्ट में पता चला कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की पतासाजी करने में जुट गई.

पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा और संदिग्ध आरोपी राजकुमार खैरवार उर्फ गोरे पिता जगजीवन खैरवार उम्र 29 वर्ष व ईश्वर प्रसाद खैरवार उर्फ मुन्ना उम्र 30 निवासी दुअरा को हिरासत में लिया गया और पूछतांछ के दौरान आरोपियों ने हत्या करना कबूलते हुये बताया कि महिला की मूहॅ तथा गला दबाकर हत्या की गई थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को लगता था की यह महिला जादू टोना करके उनके घर परिवार वालों को परेशान करती है लिहाजा इसी के कारण दोनों ने मिलकर महिला की निर्मम हत्या कर दी.

Advertisements
Advertisement