उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने दावा किया कि उसकी बेटी को सुबह शौच के दौरान बाघ उठा ले गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और कई किलोमीटर तक कॉम्बिंग कराई गई. ड्रोन की मदद से खेत-खलिहानों की तलाशी हुई, लेकिन न तो बाघ का कोई सुराग मिला और न ही लड़की का. इसके बाद मामले में एक ऐसा खुलासा हुआ, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
मामला सीतापुर जिले के मछरेहटा थाना इलाके के राठौरपुर गांव का है, जहां की रहने वाली प्रेमा देवी ने पुलिस को सूचना दी थी कि सुबह करीब 5:30 बजे उनकी बेटी कामिनी अपनी मां और बहन के साथ शौच करने गई थी. तभी अचानक एक बाघ ने हमला कर दिया और उनकी बेटी को जबड़े में दबाकर खेतों की ओर ले भागा. इस बयान के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. गांव वालों की भीड़ जमा हो गई और प्रशासन हरकत में आ गया.
तालाशी में नहीं लगा युवती का कोई भी सुराग
घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ ब्रजेश पांडेय, सीओ मिश्रिख समेत पुलिस और वन विभाग की टीमों ने करीब 10 किलोमीटर के दायरे में कॉम्बिंग की. आसपास के खेतों और जंगलों में तलाशी ली गई, लेकिन अधिकारियों को कहीं भी बाघ के पदचिन्ह नहीं मिले. इस पर शक और गहरा गया. पुलिस ने जब प्रेमा देवी से गहराई से पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आई. दरअसल, कामिनी की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन वह किसी अन्य युवक से प्रेम करती थी.
महिला ने किया हैरान करने वाला खुलासा
गुरुवार सुबह कामिनी अपने प्रेमी के साथ गांव से भाग गई. बेटी के अचानक गायब होने पर मां ने बदनामी के डर से यह कहानी गढ़ दी कि उसे बाघ उठा ले गया. प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने दबाव बनाया, तब जाकर महिला ने सच स्वीकार किया. उसने बताया कि उनकी बेटी अपने पड़ोसी गांव के युवक के साथ भागी है. फिलहाल पुलिस ने मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और लड़की व उसके प्रेमी दोनों की तलाश शुरू कर दी है.
युवती और उसके प्रेमी की तलाश में जुटी पुलिस
यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. पहले तो लोगों ने इसे बाघ के हमले की घटना समझा, लेकिन बाद में जब सच्चाई सामने आई तो गांव वाले भी दंग रह गए. वन विभाग ने भी साफ कर दिया कि मौके पर बाघ की कोई गतिविधि या निशान नहीं मिले हैं. फिलहाल पुलिस युवती और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है.