‘साहब मुझे गिरफ्तार कर लो’… गर्लफ्रेंड की हत्या कर पुलिस चौकी पहुंचा बॉयफ्रेंड, कहा- कमरे में पड़ा है शव, जाकर उठा लो

उत्तर प्रदेश के मथुरा से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी प्रेमी ने चौकी जाकर सरेंडर कर दिया. इस दौरान उसने पुलिस को हत्या और शव की जानकारी भी दी. वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

मथुरा कोतवाली क्षेत्र के तहत आने वाली राधा नगर कॉलोनी में प्रेमी राहुल (24) ने अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या कर दी. प्रेमिका राहुल पर शादी का दबाव बना रही थी. इसी के चलते वह काफी परेशान था और फिर उसने विवाद में प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. मृतका की पहचान 23 वर्षीय मोनिका के तौर पर हुई है, जो कि मथुरा की ही रहने वाली थी. वहीं, आरोपी राहुल आगरा के फतेहपुर का रहने वाला है.

3 साल से चल रहा था अफेयर

मोनिका और राहुल के बीच बीते 3 सालों से लव अफेयर चल रहा था. मोनिका कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करती थी, तो वहीं प्रेमी राहुल पास की दुकान में मेहंदी लगाने का काम करता था. इस बीच दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए थे और यहीं से उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी. राहुल प्रेमिका मोनिका के घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर ही किराए पर कमरा लेकर रह रहा था, जहां उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया.

‘साहब, मुझे गिरफ्तार कर लो…’

प्रेमी की हत्या के बाद आरोपी राहुल भागने की जगह सीधा पुलिस चौकी पहुंच गया. यहां उसने पुलिसकर्मी से कहा कि साहब, मुझे गिरफ्तार कर लो, मैंने अपनी प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी है. उसका शव मेरे कमरे में पड़ा है. यह बात सुनते ही हैरान रह गई. हालांकि, पहले पुलिस को उसकी बात का विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब पुलिस उसे अपने साथ कमरे पर ले गई, तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए.

 

गला घोंटकर की हत्या

उन्होंने देखा कि कमरे में एक युवती का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने तुरंत आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम को दी. सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सबूतों को इकट्ठा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्याकांड की सूचना होते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

शादी के दबाव से परेशान था युवक

पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रेमी ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जब भी वह (मोनिका) मुझसे मिलने आती थी तो शादी के दबाव बनाती थी. बुधवार को भी वह मुझ पर शादी का दबाव बना रही थी. इसी बात को लेकर हम दोनों में झगड़ा हो गया और फिर मैंने गुस्से में उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisements