‘सर, वो टॉर्चर करता है…’ पुलिस से शिकायत पर घर छोड़कर भागा पति, फिर एक दिन रात में लौटा; पत्थर से वार कर पत्नी को मार डाला

आंध्र प्रदेश से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मृतक पत्नी का नाम उषारानी (45) बताया जा रहा है. आरोपी पति का नाम वेमागिरी माणिक्यम है. फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है. हत्या का ये मामला प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के राजनगरम थाना क्षेत्र का है.

Advertisement

राजमहेंद्रवरम ग्रामीण मंडल के कोंथमुरु की उषारानी की शादी दस साल पहले नरसीपट्टनम मंडल के गिडुगुटुर के वेमागिरी माणिक्यम से हुई थी. वेमागिरी माणिक्यम ने पत्नी से जीवन भर उसका साथ निभाने के वादे किए थे. यही नहीं वो अपने गृहनगर और घर को छोड़कर अपनी पत्नी उषारानी के घर यानी अपने ससुराल चला गया. शादी के बाद दंपत्ति को दो बच्चे हुए.

पति पत्नी पर करने लगा था शक

दंपति का नौ साल का बेटा निहंत और सात साल की बेटी निस्सी है. वेमागिरी माणिक्यम ससुराल में वेल्डर का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. लेकिन, इसी बीच दोनों की सुचारु रूप से चल रही जिंदगी में शक का भूत सवार हो गया. पिछले कुछ दिनों से पति वेमागिरी माणिक्यम अपनी पत्नी पर शक करने लगा था. इसी शक के चलते वह अक्सर उषारानी को परेशान करता था.

इतना ही नहीं माणिक्यम अपनी पत्नी को प्रताड़ित भी करता था. पति की प्रताड़ना बर्दाश्त न कर पाने पर पत्नी ने राजनगरम पुलिस अपने पति द्वारा उस पर किए जा रहे अत्याचार की शिकायत की. इसके बाद वेमागिरी माणिक्यम घर से भाग गया. हालांकि शनिवार की रात, माणिक्यम हाल ही में घर लौटा था. उसी दौरान उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया. पति-पत्नी के बीच बहस बढ़ गई.

सिर पर पत्थर से किया वार

इसी दौरान माणिक्यम ने पास में पड़े एक पत्थर से अपनी पत्नी के सिर पर वार कर दिया. परिणामस्वरूप, पत्नी मौके पर गिर गई. हमले के समय मौजूद बच्चों ने मां को जब इस हालत में देखा तो तुरंत बगल वाली गली में रहने वाली अपनी दादी को सूचित किया. दादी आईं इसके बाद ऊषारानी को अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल में डॉक्टरों ने ऊषारानी को मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतका की मां लक्ष्मी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisements