साहब…मैं जिंदा हूं, सचिव ने मृत दिखाकर पेंशन बंद कर दी: बुजुर्ग ने लगाई गुहार, SDM ने दिए जांच के आदेश

रायबरेली: साहब! हम गरीब और लाचार हैं. वृद्धा पेंशन ही जीवन का सहारा था, लेकिन कागजों में मुझे मृत दिखा दिया गया. इसके बाद पेंशन भी बंद हो गई. देखिए आपके सामने जिंदा खड़ी हूं. महराजगंज एसडीएम की जनसुनवाई में पहुंची शिवगढ़ ब्लॉक की कमालपुर आवांडीह मजरे बरियारपुर गांव की बुजुर्ग किशुन दुलारी ने नम आंखों से अपनी बेबसी का इजहार किया. इस पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार को जांच और कार्रवाई का आदेश दिया.

बुधवार को महराजगंज तहसील क्षेत्र के शिवगढ़ ब्लाक के कमालपुर आवांडीह मजरे बरियारपुर गांव निवासी 68 वर्षीय वृद्ध किशुन दुलारी ने एसडीएम को शिकायती देते हुए बताया कि उसकी माली हालत ठीक नहीं है. पिछले करीब सात वर्ष से उसे वृद्धा पेंशन योजना का लाभ मिल रहा था. जिसे वित्तीय वर्ष 2023- 24 के दौरान हुए सत्यापन में मृत दिखाकर उसकी पेंशन बंद कर दी गई. कई महीनों से उसे पेंशन न मिली तो उसने ब्लाक कार्यालय जाकर ग्राम पंचायत सचिव से शिकायत की.

आरोप यह भी है कि पंचायत सचिव सुमित कुमार वर्मा द्वारा उसे भटकाते हुए प्रताड़ित भी किया गया. थक-हारकर जब उसके बेटे सुरेश कुमार ने आनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण की जांच की तो उसकी माता किशुन दुलारी के मृतक होने की सत्यापन रिपोर्ट अंकित मिली. संबंधित ग्राम पंचायत सचिव सुमित कुमार वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत के अपने चहेते लोगों से जानकारी कर जिंदा महिला को मृत घोषित कर लिखा पढ़ी में उसकी रिपोर्ट लगा दी, जिससे ग्राम सभा के राजनीति करने वाले कुछ तथा कथित लोगों द्वारा यह जानकारी दी गई की किशन दुलारी मृत है और उनके बुढ़ापे का सहारा वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ न मिल सके.

मामले में एसडीएम गौतम सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है, नायब तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई व पुनः पेंशन शुरू कराने के निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं डीपीआरओ सौम्यशील सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी हुई है, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisements
Advertisement