‘सर मेरा मर्डर हो जाएगा’… युवक ने एक महीने पहले IG-SSP को बताया, माता के जागरण में हो गया कत्ल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में माता के जागरण के दौरान एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. बदमाशों की संख्या तीन बताई गई है और पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को भी की पहचान की है जिससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी मृतक के पड़ोसी बताए जा रहे हैं. वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग निकले. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है.

ग्वालियर थाना अंतर्गत लधेड़ी इलाके में स्थित बड़े हनुमान मंदिर के पास 20 वर्षीय मोनू बाथम की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मोनू माता का भक्त था और वह मोहल्ले में हर साल नवदुर्गा में माता की प्रतिमा की स्थापना कर उनकी आराधना करता था. मोनू का लघेड़ी में पुश्तैनी घर है और वर्तमान में वह अपने माता -पिता के साथ मुरार में रहता था. बीती रात माता के दरबार में जागरण का भव्य आयोजन किया गया था. इसी दौरान मोनू जागरण में भजनों का आनंद ले रहा था, तभी हथियारों से लैस तीन बदमाश रोहित बाथम, रौनक बाथम और पंकज बाथम मौके पर आ धमके और इन्हीं में से एक रौनक बाथम नामक बदमाश ने पीछे से मोनू को गोली मार दी.

।क्या है पूरा मामला?

मोनू बाथम गोली लगने के बाद बेसुध होकर जमीन पर गिर गया. लहूलुहान हालत में मोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मोनू को मृत घोषित कर दिया. इससे पहले घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकले. सभी आरोपी मृतक के पड़ोसी बताए जा रहे हैं और वारदात की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि 6 महीने पहले मोहल्ले में रहने वाले भूरा बाथम से मोनू का विवाद हुआ था. भूरा आपराधिक प्रवृति का है और संदेह है कि उसी के इशारे पर मोनू की हत्या की गई है. क्योंकि मोनू, भूरा की आपराधिक गतिविधियों का विरोध करता था.

पुरानी रंजिश में मारी गोली

मोनू भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था. मोनू के परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि 15 अगस्त को मोनू ने आरोपियों की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर आईजी ग्वालियर रेंज और एसपी से व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए शिकायत की थी. बाबजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई. मोनू के परिजनों ने मीडियाकर्मियों को मोबाइल के स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराए हैं. जिसमें आईजी और एसपी को भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज हैं.

तीन के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं पुलिस ने मोनू के चाचा सोनू बाथम की शिकायत पर तीन आरोपियों राहुल, रौशन और पंकज बाथम को नामजद कर लिया है. साथ ही शक के आधार पर भूरा बाथम को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इधर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

Advertisements
Advertisement