मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में मोहब्बत का जंगी मुकाबला देखने को मिला. एक युवक के लिए दो युवती भिड़ गईं. वहीं नौबत हाथपाई तक आ गई. पुलिस ने दोनों युवतियों को थाने बुलाया था. बातचीत के दौरान दोनों आपसे में लड़ गई. और एक दूसरे पर आरोप लगाती रही. हालांकि इस दौरान पुलिस ने दोनों को समझाने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं मानी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर की है.
भोपाल के शाहजहांनाबाद थानाक्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है. थाने में एक युवक को लेकर दो युवतियां आपस में उलझ गईं. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया की दोनों की आपस में मारपीट तक हो गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवतियों को थाने बुलाया था. एक युवती अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची. इसी दौरान बातचीत में विवाद की स्थिति बन गई. और नौबत हाथपाई तक आ गई.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआरम
पुलिस ने अब दोनों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी उमेश चौहान ने बताया कि दोपहर के समय एक युवती थाने आई थी. उसने शिकायत में बताया कि उसकी शादी एक युवक से तय हुई है. और सगाई भी हो गई है. लेकिन युवक के घर के पास रहने वाली युवती उस युवक पर लाइन मारती है. समझाने के बाद भी नहीं समझ रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जबकि दूसरी युवती का कहना है कि वह उस युवक को परेशान नहीं करती बल्कि युवक ही उसके पीछे पड़ा है. पुलिस का कहना है कि दोनों को काफी समझाने की कोशिश की गई. दोनों ही विवाद कर रही थीं. जिसके चलते दोनों पर क्रॉस एफआईआर कर जांचशुरूकरदी गईहै.
शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी उमेश चौहान ने कहा कि दोनों युवतियां आपस में लड़ रहीं थीं. दोनों को समझाने की कोशिश की गई. वो एक दूसरे पर आरोप लगा रही थीं. क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.