उत्तर प्रदेश के अयोध्या के भदरसा में नाबालिग लड़की के साथ रेप के मामले में मुख्य आरोपी पर शिकंजा कसता जा रहा है. जिला प्रशासन का बुलडोजर एक बार फिर से गरजेगा. मुख्य आरोपी के अवैध निर्माण का तिहाई हिस्सा गुरुवार को गिराया जाएगा. आरोपी का परिवार बुलडोजर को रुकवाने के लिए हाई कोर्ट की शरण में गया है. आरोपी पर सरकारी जमीन पर कब्जे करने का भी आरोप है.
जिला प्रशासन हाई कोर्ट का स्टे आने से पहले कार्रवाई के मूड में है. प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण को लेकर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले आरोपी मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चलाया जा चुका है. साथ ही राजस्व विभाग द्वारा आरोपी की संपत्ति की पैमाइश भी की गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को विधानसभा में उठाया था. सीएम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की थी. आरोपी के खिलाफ पीड़ित परिवार को धमकाने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी.
स्टे लेने के लिए हाई कोर्ट पहुंचा परिवार
अयोध्या जिला प्रशासन गुरुवार को भदरसा गैंगरेप कांड के मुख्य आरोपी मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाया जाएगा. इसके लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खाली करा लिया है. मोईद पर तालाब की जमीन पर इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अवैध निर्माण का आरोप है. उसका परिवार शॉपिंग कंपलेक्स परिसर पर हाई कोर्ट से स्टे लेने गया है. जिला प्रशासन उससे पहले बुलडोजर कार्रवाई करने की तैयारी में हैं.
ध्वस्त की गई थी बेकरी
नाबालिग से रेप का आरोपी मोईद खान समाजवादी पार्टी का नेता है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है. आरोपी पर भदरसा में स्थित उसी की बेकरी में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप का आरोप है. इसमें उसके कर्मचारी राजू खान भी आरोपी है. जिस बेकरी में नाबालिग से रेप किया गया उसे पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. घटना के सामने आने के बाद भदरसा एसएचओ, चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को सस्पेंड किया गया था.