‘सर, 3 घंटे ही बिजली आ रही, बहुत परेशान हैं’, जवाब में यूपी के ऊर्जा मंत्री ने हाथ उठाकर ‘जय श्रीराम’ का नारा लगवाया और चलते बने

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उन्हें बिजली की समस्या से अवगत करा रहे हैं. लेकिन समस्या सुनते ही मंत्री जी ने कुछ ऐसा काम किया कि जिसकी अब चर्चा होने लगी है. दरअसल, मंत्री एके शर्मा ने लोगों के सामने अपने दोनों हाथ खड़े किए और फिर ‘जय श्री राम-जय श्री राम, जय हनुमान’ का जयकारा करते हुए गाड़ी में बैठकर मौके से निकल गए. इस दौरान मंत्री के आसपास मौजूद लोग भी जयकारे लगाते नजर आए.

Advertisement

दरअसल, बीते दिन ऊर्जा मंत्री सुल्तानपुर जिले से गुजर रहे थे. यहां उनके काफिले को व्यापारियों के ग्रुप ने स्वागत के लिए रोक लिया. गाड़ी से उतरते ही व्यापारी और आम लोग उन्हें फूल-माला पहनाने लगे. भव्य स्वागत देख मंत्री भी गदगद थे. इसी बीच कुछ व्यापारियों ने मंत्री के सामने बिजली की समस्या बतानी शुरू कर दी. साथ ही अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंपा.

Ads

ऊर्जा मंत्री के सामने ऑन कैमरा पब्लिक ने कहा- सर, बिजली नहीं आ रही है. बहुत परेशान हैं. 24 घंटे में बस 3 घंटे ही बिजली आती है. अधिकारी सुन नहीं रहे हैं. आप ही बताइये क्या करें. अब कुछ करिए आप ही.

व्यापारियों के ग्रुप से उठी इस आवाज के बाद मंत्री जी ने दोनों हाथ जोड़कर जवाब दिया- ठीक है, ठीक है, देखते हैं… फिर दोनों उठाकर बोले जय श्री राम-जय श्री राम, जय हनुमान जी की. ये कहकर मंत्री जी गाड़ी में बैठकर धीरे से निकल गए. वहीं, पब्लिक जयकारे लगाते रही. अब देखना होगा कि उनकी समस्या का समाधान कब होगा.

बताया जा रहा है कि व्यापार मंडल के लोगों की तरफ से सूरापुर विद्युत सब स्टेशन से होने वाली समस्या सहित पावर हाउस की क्षमता वृद्धि की मांग ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से की गई थी. मांग पत्र में व्यापारियों ने विद्युत आपूर्ति संबंधित समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया था. व्यापारियों ने कहा कि कस्बे में सिर्फ तीन से चार घंटे बिजली मिल रही है. इसलिए सब स्टेशन टीपी नगरा सूरापुर व करौदीकला में लगे पांच-पांच एमवीए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए. साथ ही दस-दस एमवीए, बाजार का फीडर गांव के फीडर से अलग करने व उपकेंद्र से जर्जर तार बदलने सहित अन्य मांगें भी मंत्री के सामने रखी गईं.

 

 

 

Advertisements