सिरोही: निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल…हादसे के बाद मचा हाहाकार

सिरोही: जिले के पिंडवाड़ा उपखंड के भारजा गांव में एक निर्माणाधीन भवन की दीवार अचानक गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जहां महिला सहित तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के समय निर्माण कार्य चल रहा था और करीब सात मजदूर मलबे के नीचे दबेने की आशंका जताई जा रही है. गंभीर रूप से घायलों को आबूरोड अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए इलाज के बाद रेफर कर दिया है.

सूचना मिलते ही रोहिडा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य में जुट गई है. थाना प्रभारी (SHO) माया पंडित स्वयं मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रही हैं. थानाधिकारी माया पंडित ने बताया कि भारजा में एक निजी मकान का कार्य चल रहा था तभी उसकी दीवार ढह गई. हादसे में दीवार के आसपास कार्य करने वाले करीब 7 लोग दीवार में दब गए, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया है.

हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया. हादसे की सूचना मिलते ही रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दीवार में दबे लोगों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायलों को आबूरोड अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्यारेलाल, उपखंड अधिकारी मनसुख डामोर सहित डीएसपी भंवरलाल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Advertisements