सिरोही: गणेश विसर्जन के दौरान बनास नदी में बहे 5 युवक, 4 सुरक्षित एक लापता…15 घंटों से सर्च ऑपरेशन जारी

सिरोही: गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. लोग अपनी आस्था के अनुसार ढाई, तीन या दस दिनों तक गणपति बप्पा को घर में विराजमान रखते है और फिर उन्हें पास के किसी नदी, तालाब या कुंड में विसर्जित करते हैं. हालांकि, कभी- कभी  लापरवाही या असावधानी के चलते यह पावन  उत्सव दुखद घटना में बदल जाता है. ऐसा ही एक मामला जिले के आबू रोड क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान सामने आया है.

गणेश विसर्जन के दौरान नहाने गए 5 लोग पानी के तेज़ बहाव में बह गए. इनमें से 4 को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन 1 अभी भी लापता है. किवरली स्थित बनास नदी में एसडीआरएफ और गोताखोरों द्वारा लगभग 15 घंटे से लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. लापता युवक की पहचान पिंटू उर्फ ​​बिट्टू राणा (25) के रूप में हुई है. परिजनों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ती जा रही है.

सूचना पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. देर रात तक गोताखोरों और SDRF टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. सोमवार सुबह एक बार फिर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.15 घंटे बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला है, जिसके कारण परिजनों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ती जा रही है,

तहसीलदार डूंगरमल पुरोहित ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम लगातार डूबे युवक की तलाश कर रही है. नदी में पानी का बहाव काफी तेज है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. वहीं, जिले के सबसे बड़े वेस्ट बनास बांध के ओवरफ्लो होने से उसका पानी भी बनास नदी में आ रहा है, जिससे बहाव और खतरनाक हो गया है.

प्रशासनिक चेतावनियों को नजअरंदाज करके नदी में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रपट पर पानी बढ़ने के दौरान कई हादसे हो चुके हैं, फिर भी लोग लापरवाह हैं. फिलहाल, प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों और रपटों पर न जाने और सुरक्षा का ध्यान रखने की अपील की है.

तहसीलदार डूंगरमल पुरोहित, एसआई गोकुलराम, आरआई सुखराज, पटवारी लक्ष्मण और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी नदी किनारे खड़े होकर युवक की तलाश के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement