सिरोही: जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में जालोर निवासी एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। यह घटना आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली पुराने टोल नाके के पास बनास नदी की रपट पर हुई, जहां पांच दोस्तों के साथ माउंट आबू से लौट रहा युवक नदी में नहाते वक्त हादसे का शिकार हो गया। मृतक की पहचान जालोर निवासी प्रवीण कुमार माली पुत्र बाबूलाल माली के रूप में हुई है, जो अपने चार दोस्तों मोनाराम पुत्र गजाराम, भावेश पुत्र भंवरलाल, हनुमानराम पुत्र वगताराम और अन्य के साथ माउंट आबू घूमने गया था। लौटते समय सभी युवक बनास नदी में नहाने लगे, तभी शाम के समय नहाते वक्त प्रवीण का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सब-इंस्पेक्टर भवानी सिंह, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल बृजबूषण व अनिरुद्ध सिंह ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। इसके साथ ही माउंट आबू नगर पालिका की आपदा राहत टीम को सूचित किया गया। आपदा टीम के करण राणा ने रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला गया।
हादसे की सूचना पर देलदर तहसीलदार डूंगरमल सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया, माता-पिता और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं प्रशासन ने बरसात के मौसम में ऐसे जलस्रोतों के पास जाने से बचने और सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं टाली जा सकें।