सिरोही: आबूरोड रीको थाना पुलिस को अवैध शराब तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मावल चौकी पर 15 सितंबर को की गई कार्रवाई के तहत आयशर ट्रक से जब्त की गई हरियाणा निर्मित महंगी स्कॉच व्हिस्की के मामले में मुख्य सप्लायर मोहन को पानीपत, हरियाणा से गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत ने बताया कि 15 सितंबर को पुलिस ने मावल चौकी पर नाकाबंदी के दौरान आयशर ट्रक से कुल 1080 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की थी. इस कार्रवाई में एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया था.
मामले में आगे जांच करते हुए शराब सप्लायर की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई, जिसे हरियाणा भेजा गया. टीम ने तकनीकी विश्लेषण और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए सप्लायर मोहन पुत्र लाल सिंह, जाति जाट, निवासी गांव एचवाड़ा जुरहरा डीग, जिला भरतपुर (राजस्थान) को पानीपत (हरियाणा) से गिरफ्तार किया.
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है.